International Biodiversity Day celebration and honour of Livestock keepers for conservation of Livestock and Poultry Breeds
(21-22nd May, 2019)
NBAGR celebrated “International Biodiversity Day” on 21-22nd May, 2019. During this event Dr. S.L. Goswami, Former Vice Chancellor, Banda University of Ag. & Tech. was the Chief Guest and Dr. Arjava Sharma Former Director of NBAGR, Karnal and Dr. M.S. Chauhan, Director, ICAR-CIRG, Mathura were Guests of Honours and Dr. R.K. Vijh, Director of ICAR-NBAGR, Karnal presided over the function. A total of 18 farmers/Livestock Keepers from 9 states were awarded for Breed Savior Award-2018 in coordination of SEVA, Madurai. At the occasion, a Poster competition on the subject “Save Biodiversity- Save Earth” was also organized for School Students and Research Scholars of ICAR-NBAGR, Karnal, in which 16 students from 6 schools of Karnal and 11 Research Scholars participated. In the main function the Chief Guest Dr. S.L. Goswami said that all kinds of biodiversity should be judiciously utilized and conserved. He also emphasized on the need of conservation of domestic animal diversity and all the stakeholders should contribute in this noble cause.
भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल में “अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधिता दिवस” का आयोजन दिनांक 21-22 मई 2019 को ब्यूरो प्रांगण में किया गया I समारोह के मुख्य अतिथि बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुन्दरलाल गोस्वामी थे तथा ब्यूरो के पूर्व निदेशक डॉ. आर्जव शर्मा एवं केन्द्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह चौहान विशिष्ठ अतिथि थे I कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्यूरो निदेशक डॉ. रमेश कुमार विज ने किया I इस अवसर पर देश के 9 राज्यों के 18 पशुपालकों को मदुरै की गैर सरकारी संस्था “सेवा” के सहयोग से “नस्ल संरक्षण पुरस्कार-2018” से सम्मानित किया गया I इस अवसर पर “जैव विविधिता बचाओ – पृथ्वी बचाओ” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगोता आयोजित की गयी जिसमें करनाल के 6 स्कूलों के 16 विद्यार्थियों तथा ब्यूरो में कार्यरत 11 शोध अध्येताओं ने भाग लिया I इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ गोस्वामी ने जैव-विविधिता के विवेकपूर्ण उपयोग एवं संरक्षण पर बल दिया I उन्होंने पशु पालन से जुड़े सभी संस्थानों एवं पशु पालकों से पालतू पशु विविधिता के संरक्षण के कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया I
Back To Photo